महाराष्ट्र के कल्याण पूर्व के मंगलराघो नगर इलाके में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां स्थित 35 साल पुरानी इमारत सप्तशृंगी के दूसरे मंजिल का स्लैब अचानक गिर गया. स्लैब सीधे ग्राउंड फ्लोर तक आ गिरा, जिससे छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंची टीमों ने मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य शुरू किया. रेस्क्यू ऑपरेशन करीब चार घंटे चला. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
इमारत का स्लैब गिरने से 6 लोगों की मौत
मृतकों में प्रमिला साहू (58), नामस्वी शेलार (1.5), सुनीता साहू (37), सुजाता पाडी (32), सुशीला गुजर (78) और व्यंकट चव्हाण (42) शामिल हैं. वहीं घायलों में अरुणा गिरणारायन (48), शरवील शेलार (04), विनायक पाधी (45), यश क्षीरसागर (13), निखिल खरात (27) और श्रद्धा साहू (14) का नाम शामिल है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
जानकारी के मुताबिक, इमारत में मरम्मत का कार्य हाल ही में शुरू हुआ था. हादसे के बाद अग्निशमन दल, टीडीआरएफ, पुलिस और सामाजिक संगठनों ने राहत कार्य में सक्रिय भूमिका निभाई. केडीएमसी आयुक्त अभिनव गोयल ने घटना को दुखद बताया और जांच के आदेश दिए हैं.