महाराष्ट्र के जालना जिले की क्रीड़ा प्रबोधिनी छात्रावास से एक गंभीर मामला सामने आया है. यहां ग्रामीण इलाकों से आई चार छात्राओं ने छात्रावास के प्रबंधक प्रमोद गुलाबराव खरात पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं.
छात्राओं का कहना है कि व्यवस्थापक उन्हें बार-बार ऐसे कमरों में ले जाता था जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं. वहां वह उनके सीने, पेट, पीठ और गले पर हाथ फेरता था और अश्लील हरकतें करता था. इस बारे में छात्राओं ने पहले अपने स्तर पर प्रशासन को जानकारी दी.
क्रीड़ा प्रबोधिनी छात्रावास में छात्राओं से छेड़छाड़
इन शिकायतों के बाद जालना पंचायत समिति के गट शिक्षणाधिकारी मनोज कोल्हे और महिला केंद्र प्रमुख सुजाता भालेराव ने छात्रावास का दौरा किया. जांच के दौरान कई छात्राओं ने व्यवस्थापक की आपत्तिजनक हरकतों की पुष्टि की.
इसके बाद गट शिक्षणाधिकारी कोल्हे ने कदीम जालना पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रमोद खरात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक आरती जाधव कर रही हैं. उपविभागीय पुलिस अधिकारी अनंत कुलकर्णी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और दोषी को सजा दिलाने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जाएंगे.