scorecardresearch
 

Air India के क्रू मेंबर से 1.41 करोड़ का सोना बरामद, DRI ने दो को किया गिरफ्तार

मुंबई एयरपोर्ट पर डीआरआई ने एयर इंडिया फ्लाइट AI-116 के क्रू मेंबर को 1.41 करोड़ रुपये मूल्य के 1373 ग्राम विदेशी सोने की तस्करी करते पकड़ा. आरोपी ने सोना बैगेज एरिया में छिपाया था. पूछताछ में उसने पहले भी तस्करी की बात स्वीकार की है. रैकेट के मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों को कस्टम्स एक्ट 1962 के तहत जेल भेजा गया.

Advertisement
X
बरामद सोना.
बरामद सोना.

मुंबई एयरपोर्ट पर Directorate of Revenue Intelligence (DRI) ने सोने की तस्करी के एक संगठित रैकेट का पर्दाफाश करते हुए एयर इंडिया के एक क्रू मेंबर को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर की गई, जिसमें जानकारी मिली थी कि अमेरिका से भारत आने वाली फ्लाइट्स में क्रू मेंबर सोने की तस्करी कर रहे हैं.

Advertisement

13 जून 2025 को न्यूयॉर्क से मुंबई पहुंची फ्लाइट AI-116 के एक पुरुष क्रू मेंबर को डीआरआई अधिकारियों ने इंटरसेप्ट किया. प्रारंभिक तलाशी में कुछ बरामद नहीं हुआ, लेकिन गहन पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने सोने की ईंटों से भरा पाउच काले डक्ट टेप में लपेटकर बैगेज सर्विस क्षेत्र में छिपा दिया था. 

यह भी पढ़ें: दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर लाखों रुपए के सोने की तस्करी, दुबई से आया यात्री गिरफ्तार

यह छिपाव उसने फ्लाइट के बाद होने वाले ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट से ठीक पहले किया था. बाद में जब वह पाउच बरामद किया गया, तो उसमें विदेशी मूल का 1373 ग्राम सोना मिला, जिसकी बाजार कीमत ₹1.41 करोड़ आंकी गई है. आरोपी ने यह भी स्वीकार किया कि वह पहले भी कई बार इसी तरह सोना तस्करी कर चुका है.

Advertisement

जांच को आगे बढ़ाते हुए इस रैकेट के मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार कर लिया गया, जो लंबे समय से क्रू मेंबर के माध्यम से तस्करी को अंजाम दे रहा था. उसने भी अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया है.

दोनों आरोपियों को कस्टम्स एक्ट, 1962 के तहत गिरफ्तार किया गया है और आगे की जांच जारी है. DRI पहले भी कई बार एयरलाइंस कर्मियों और ग्राउंड स्टाफ की इस प्रकार की तस्करी में संलिप्तता उजागर कर चुकी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement