scorecardresearch
 

गढ़चिरौली में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में चार नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में पुलिस और CRPF की संयुक्त टीम ने एक मुठभेड़ में चार नक्सलियों को ढेर कर दिया. यह मुठभेड़ महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित कवांडे क्षेत्र में हुई, जहां सुरक्षाबलों ने भारी बारिश के बीच ऑपरेशन चलाया. मौके से हथियार, वॉकी-टॉकी और नक्सली साहित्य बरामद हुआ. इस कार्रवाई से नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में शुक्रवार को पुलिस की विशेष कमांडो यूनिट C-60 और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की संयुक्त कार्रवाई में चार नक्सली मारे गए. यह मुठभेड़ महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर स्थित कवांडे क्षेत्र में हाल ही में स्थापित फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस (FOB) के पास हुई.

मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर ऑपरेशन शुरू किया गया था, जिसमें बताया गया था कि इस इलाके में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं. इसके बाद C-60 कमांडो की 12 टीमें (करीब 300 जवान) और CRPF के जवानों ने कवांडे और नेलगुंडा क्षेत्रों से इंद्रावती नदी की ओर अभियान की शुरुआत की.

शुक्रवार सुबह जब सुरक्षाबलों ने नदी किनारे घेराबंदी शुरू की, तभी नक्सलियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभालते हुए प्रभावी ढंग से जवाब दिया. यह मुठभेड़ करीब दो घंटे तक चली.

इसके बाद इलाके की तलाशी लेने पर चार नक्सलियों के शव बरामद किए गए. मौके से एक ऑटोमैटिक सेल्फ लोडिंग राइफल, दो .303 राइफलें, एक बंदूक, वॉकी-टॉकी सेट, कैंपिंग सामग्री और नक्सली साहित्य सहित समेत कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गईं.

Advertisement

छत्तीसगढ़ में मारे गए थे 27 नक्सली

अधिकारियों ने बताया कि यह मुठभेड़ ऐसे समय में हुई है जब दो दिन पहले ही छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने 27 नक्सलियों को मार गिराया था, जिनमें उनका शीर्ष कमांडर बसवराजु भी शामिल था.

गढ़चिरौली जिले में यह ऑपरेशन बारिश के बावजूद बेहद चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में चलाया गया. पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी बढ़ा दी है और संभावित नक्सली ठिकानों की तलाश जारी है. प्रशासन का कहना है कि इस कार्रवाई से नक्सल नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है और क्षेत्र में शांति बहाल करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement