मुंबई के कोलाबा के मेट्रो हाउस बिल्डिंग में गुरुवार दोपहर को भीषण आग लग गई है. यह बिल्डिंग रीगल सिनेमा के पास मौजूद है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 8 गाडि़यां मौके पर मौजूद हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक आग सबसे पहले बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी और कुछ ही देर में चौथी मंजिल तक फैल गई.
Mumbai: Fire breaks out in Metro House building in Colaba. Firemen douse the flames pic.twitter.com/8BIPr3JnaS
— ANI (@ANI_news) June 2, 2016
आग लगने के बाद मेट्रो हाउस बिल्डिंग को खाली करा लिया गया है. दमकल कर्मियों ने आग में घिरे 2 लोगों को रेस्क्यू किया है. इसके अलावा आसपास के बिल्डिंग से भी लोगों को बाहर सुरक्षित निकाल लिया गया है.
Mumbai: Fire breaks out in a building near Regal Cinema in Colaba. Eight fire tenders at the spot pic.twitter.com/Shwikq3k3w
— ANI (@ANI_news) June 2, 2016
इमारत के अंदर ज्यादातर हिस्से लकड़ी के बने होने की खबर है जिससे आग पर काबू पाने में दिक्कत हो रही है. आग पर काबू पाने के लिए 4 और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल के लिए भेजी गई है. डीसीपी मनोज शर्मा ने बताया है कि दमकलकर्मी लगातार आग पर काबू पाने और लोगों को सकुशल बाहर निकालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.