scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: भिवंडी की टेक्सटाइल कंपनी में लगी भीषण आग, साजिश का भी शक

हाल ही में डाइंग कंपनी को जगह खाली करने के लिए महानगर पालिका ने नोटिस भेजा था. सूत्रों की मानें तो आग लगी नहीं लगाई गई है. फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही सच्चाई का पता लग सकेगा.

Advertisement
X
आग पर काबू पा लिया गया है
आग पर काबू पा लिया गया है

महाराष्ट्र के भिवंडी के कनेरी इलाके में टेक्सटाइल डाइंग यूनिट में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई. ये आग सुबह तीन बजे के करीब लगी. दर्जनों गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस आग के पीछे साजिश भी बताई जा रही है.

कल्याण, उल्हासनगर, ठाणे, भिवंडी की दर्जनों दमकल गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंचीं. आग से पूरी कंपनी जलकर खाक हो गई. इस महेश डाइंग में कच्चे कपड़े को पक्का और कलर करने का काम किया जाता है. अलग-अलग कपड़े की फैक्ट्रियों से कच्चा कपड़ा डाइंग के लिये आता है.

हाल ही में डाइंग कंपनी को जगह खाली करने के लिए महानगर पालिका ने नोटिस भेजा था. सूत्रों की मानें तो आग लगी नहीं लगाई गई है. फिलहाल पुलिस जांच के बाद ही सच्चाई का पता लग सकेगा.

Advertisement
Advertisement