scorecardresearch
 

लड़के की चाह में दूसरी शादी करना चाहता था 7 बेटियों का बाप, भनक लगते ही पत्नी ने खेला खूनी खेल

पुणे में सात बेटियों का पिता लड़के की चाह में दूसरी शादी करने का प्लान कर रहा था. जब उसकी पत्नी को पता चला कि पति दूसरी शादी करने के मूड में है तो उसने पति को मारने का प्लान तैयार किया. हत्या करने के लिए सुपारी किलर से संपर्क किया. दो लाख रुपये में हत्या करने का सौदा हुआ. 

Advertisement
X
आरोपी महिला और पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
आरोपी महिला और पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

महाराष्ट्र के पुणे में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. चिंचवड क्षेत्र में सात बेटियों का पिता लड़के की चाह में दूसरी शादी करने का प्लान कर रहा था. ये बात उसकी पत्नी को पता चली तो उसने सुपारी किलर से कॉन्टेक्ट किया. इसके बाद हमलावरों ने धारदार हथियार से उस पर करीब 20 वार किए. इससे उसकी मौत हो गई.

मिठाईलाल की शादी रत्ना बरूड़ से हुई थी. उसकी आठ बेटियों में से एक की कुछ महीने पहले मौत हो गई थी. उधर, मिठाईलाल दूसरी शादी करना चाह रहा था. इसकी वजह ये थी कि उसे अपना वंश चलाने के लिए एक लड़का चाहिए था. इसी कारण वो रत्ना को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता था. 

पति को मारने का प्लान तैयार किया

जब रत्ना को पता चला कि पति दूसरी शादी करने के मूड में है तो उसने नवंबर में पति को मारने का प्लान तैयार किया. हत्या करने के लिए पड़ोस के सराय इलाके के अपराधी अमन और शिवम से संपर्क किया. फिर 30 नवंबर को दो लाख रुपये में हत्या करने का सौदा हुआ. 

हमलावरों को बताया- पति घर में सो रहा है

इसके बाद सही समय का मौका पाकर 7 दिसंबर की रात करीब 9 बजे रत्ना ने हमलावरों को बताया कि पति घर में सो रहा है. इसके बाद पहुंचे हमलावरों शिवम और अमन ने उस पर धारदार हथियार से करीब 20 वार किए. हालांकि, इस हमले में वो बच गया. उसे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

Advertisement

इलाज के सातवें दिन मौत हो गई

निगडी पुलिस थाने सब इंस्पेक्टर नाथा केकान ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की तो अमन और शिवम दोनों गिरफ्त में आए. पूछताछ में दोनों ने बताया कि वारदात में मिठाईलाल की पत्नी शामिल थी. इसके बाद पुलिस ने उसे भी अरेस्ट किया. उधर, इलाज के सातवें दिन उसकी मौत हो गई.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट- श्रीकृष्ण पांचाल.
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement