scorecardresearch
 

Maharashtra: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर में आग लगने से हुआ धमाका, 12 गाड़ियां जलकर खाक

अंबरनाथ के पालेगांव में स्थित हाउसिंग कॉम्प्लेक्स की पार्किंग में एक इलेक्ट्रिक दोपहिया में लगी आग से 12 गाड़ियां जलकर खाक हो गईं. विस्फोट के बाद तुरंत 11 दोपहिया और एक कार को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया. यह हादसा इलेक्ट्रिक गाड़ियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़ा कर रहा है.

Advertisement
X
11 ट् व्हीलर के साथ 1 कार जलकर हुई खाक
11 ट् व्हीलर के साथ 1 कार जलकर हुई खाक

अंबरनाथ के पालेगांव इलाके में मौजूद लैंडस्केप हेरिटेज हाउसिंग कॉम्प्लेक्स की पार्किंग में बुधवार रात एक इलेक्ट्रिक दोपहिया में लगी आग लगने से हड़कंप मच गया. धीरे-धीरे आग बढ़ती चली गई और विस्फोट के बाद करीब 11 दोपहिया और एक कार में भी आग लग गई. 

इस घटना ने इलेक्ट्रिक वाहनों की सुरक्षा पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़ा कर दिए हैं. स्थानीय लोगों में डर और चिंता का माहौल है. सोसायटी के लोगों ने इलेक्ट्रिक वाहनों को आसपास के पार्क न करने की अपील की है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे से बचा जा सके. इलाके के लोगों का कहना है कि इलेक्ट्रिक गाड़ियां बनाने वाली कंपनियों और प्रशासन को सुरक्षा मानकों का फिर से जांचने की जरूरत है. 

12 वाहनों में लगी भीषण आग

इस हादसे ने तकनीकी खामियों को उजागर करते हुए प्रशासन पर जिम्मेदारी और सख्त कदम उठाने का दबाव बना दिया है. स्थानीय अधिकारी और सुरक्षा विशेषज्ञ इस बात पर जोर दे रहे हैं कि इलेक्ट्रिक वाहनों में प्रयुक्त बैटरी और अन्य तकनीकी घटकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना अति आवश्यक है. भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए प्रभावी सुरक्षा उपाय और सख्त नियम लागू करने की उम्मीद जताई जा रही है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement