scorecardresearch
 

महाराष्ट्र:12 घंटे में 2 बार भूकंप के झटके, आधी रात नासिक, तो सुबह-सुबह मुंबई में कांपी धरती

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक सुबह 6.36 मिनट पर महाराष्ट्र में भूकंप के झटके महसूस हुए. इसका केंद्र मुंबई से उत्तर 98 किलोमीटर दूर था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गई.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुबह सुबह भूकंप के झटके
  • मुंबई में कांपी धरती
  • नासिक में देर रात भूकंप के झटके

महाराष्ट्र में 12 घंटे से भी कम समय में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. आधी रात के करीब नासिक में भूकंप के झटके महूसस किए गए तो सुबह-सुबह मुंबई में धरती कांपी. 

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, सुबह 6.36 मिनट पर महाराष्ट्र में भूकंप के झटके महसूस हुए. इसका केंद्र मुंबई से उत्तर 98 किलोमीटर दूर था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गई. हालांकि भूकंप की तीव्रता कम रहने से जान-माल के नुकसान की अबतक कोई खबर नहीं है. 

सुबह-सुबह जब लोग नींद में ही थे तो धरती डोलने से लोग डर गए. जिन्हें भूकंप का एहसास हुआ वो तुरंत अपने घरों से बाहर निकल आए. रात को भूकंप के झटके आने से लोग पहले से ही डरे थे. 

इससे पहले देर रात नासिक में भूकंप का झटका महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4 आंकी गई. शुक्रवार आधी रात लगभग 11.41 पर भूकंप का झटका आया. हालांकि इस दौरान जानमाल के किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने दी.

Advertisement
Advertisement