महाराष्ट्र में 12 घंटे से भी कम समय में दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए. आधी रात के करीब नासिक में भूकंप के झटके महूसस किए गए तो सुबह-सुबह मुंबई में धरती कांपी.
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, सुबह 6.36 मिनट पर महाराष्ट्र में भूकंप के झटके महसूस हुए. इसका केंद्र मुंबई से उत्तर 98 किलोमीटर दूर था. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गई. हालांकि भूकंप की तीव्रता कम रहने से जान-माल के नुकसान की अबतक कोई खबर नहीं है.
सुबह-सुबह जब लोग नींद में ही थे तो धरती डोलने से लोग डर गए. जिन्हें भूकंप का एहसास हुआ वो तुरंत अपने घरों से बाहर निकल आए. रात को भूकंप के झटके आने से लोग पहले से ही डरे थे.
Earthquake of Magnitude:2.7, Occurred on 05-09-2020, 06:36:31 IST, Lat: 19.96 & Long: 72.83, Depth: 5 Km ,Location: 98km N of Mumbai, Maharashtra, India for more information https://t.co/exCZ4pApT0 pic.twitter.com/6E4mWxKbJr
— National Centre for Seismology (@NCS_Earthquake) September 5, 2020
इससे पहले देर रात नासिक में भूकंप का झटका महसूस किया गया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4 आंकी गई. शुक्रवार आधी रात लगभग 11.41 पर भूकंप का झटका आया. हालांकि इस दौरान जानमाल के किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने दी.