scorecardresearch
 

जीवित मरीज को डॉक्टर ने मृत घोषित कर जारी किया डेथ सर्टिफिकेट, फिर...

महाराष्ट्र के उल्हासनगर में डॉक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई, जहां एक बुजुर्ग को मृत घोषित कर डेथ सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया. अंतिम संस्कार से पहले परिजनों ने सांस चलती देखी और उसे अन्य अस्पताल ले गए, जहां वह होश में आ गया. डॉक्टर ने गलती मानी और माफी मांगी है. वहीं, परिवार ने अस्पताल और डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

महाराष्ट्र के उल्हासनगर से चिकित्सा जगत की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया और डेथ सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया, जबकि वह जीवित था. 64 वर्षीय अभिमान तायडे को 12 जून की शाम बेहोशी की हालत में शिवनेरी प्राइवेट अस्पताल लाया गया था. मधुमेह और पीलिया सहित कई बीमारियों से पीड़ित अभिमान को डॉक्टर प्रभु आहूजा ने ऑटो रिक्शा में ही चेक किया और बिना दिल की धड़कन महसूस किए उन्हें मृत मान लिया.

Advertisement

डॉक्टर ने परिजनों से कहा कि मरीज की मौत हो चुकी है और डेथ सर्टिफिकेट भी बना दिया गया. इसके बाद परिवार अंतिम संस्कार की तैयारी कर ही रहा था कि किसी ने देखा कि अभिमान की छाती में हरकत है. तुरंत ही उन्हें एक दूसरे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज शुरू होते ही वे होश में आ गए. इस चमत्कारिक पल ने परिवार को राहत दी, लेकिन लापरवाही को लेकर गुस्सा भी उफान पर था.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र के उल्हासनगर में शिंदे गुट के नेता पर जानलेवा हमला, उद्धव गुट पर लगाया आरोप

डॉक्टर की लापरवाही

डॉ. आहूजा ने मीडिया को बताया कि मरीज को करीब 30 मिनट तक जांचा गया, लेकिन ऑटो में हो रहे शोर और निर्माण कार्य की आवाजों के कारण दिल की धड़कन सुनाई नहीं दी. उन्होंने माना कि मरीज की हालत को सही से न जांच पाना उनकी भूल थी और उन्होंने इसके लिए माफी मांगी. डॉक्टर ने यह भी कहा कि परिवार ने बाद में उन्हें मरीज के जीवित होने की जानकारी नहीं दी, जिससे वह गुमराह हुए.

Advertisement

फिलहाल मरीज की हालत स्थिर है और परिवार ने शिवनेरी अस्पताल और डॉक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. यह मामला स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और आपातकालीन जांच में लापरवाही की गंभीरता पर सवाल उठाता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement