scorecardresearch
 

मुंबई में ब्लड डोनेशन के बदले मुफ्त में मिलेगा चिकन और पनीर

मुंबई में ब्लड की कमी के चलते विभिन्न अस्पतालों में मरीजों के इलाज में भी दिक्कतें आ रही हैं. इसको देखते ब्लड डोनेशन के लिए अपील करते नेता खून के बदले चिकन-पनीर बांटने की घोषणा कर रहे हैं.

Advertisement
X
कोरोना की वजह से ब्लड की भारी किल्लत (File Photo)
कोरोना की वजह से ब्लड की भारी किल्लत (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महाराष्ट्र में ब्लड की भारी किल्लत
  • मुख्यमंत्री ने की रक्तदान की अपील

कोरोना की वजह से महाराष्ट्र में ब्लड की किल्लत हो गई है. हालत ये हैं कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी लोगों से ब्लड डोनेशन की अपील की है. इसी बीच एक ऐसी मुहिम सामने आई है जिसमें मुंबई में रक्तदान करने वालों को मुफ्त में चिकन और पनीर मिल रहा है.

दरअसल, मुंबई में ब्लड की कमी के चलते विभिन्न अस्पतालों में मरीजों के इलाज में भी दिक्कतें आ रही हैं. इसको देखते हुए रक्तदान के लिए अपील करते नेता खून के बदले चिकन-पनीर बांटने की घोषणा कर रहे हैं. मुंबई में शिवसेना के कई नेता शिविर लगाकर ऐसा कर रहे हैं. इसके लिए बकायदा शिविरों में पोस्टर लगाए गए हैं. 

रक्तदान करने वालों में शाकाहारी लोगों को पनीर और चिकन पसंद करने वाले लोगों को चिकन दिया जा रहा है. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शिवसेना नेता समाधान सरवणकर का कहना है कि हम 13 दिसंबर को कैंप लगा रहे हैं. कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा लोग आएं. शहर को खून की जरूरत है. लोगों को आकर्षित करने  के लिए ऐसा कर रहे हैं.

देखें: आजतक LIVE TV  

एक तथ्य यह भी है कि कोरोना महामारी के कारण रक्तदान शिविर भी नहीं हो रहे हैं, जिसकी वजह से ब्लड बैंकों में रक्त जमा नहीं हो पा रहा है. इसलिए रक्तदान की मुहिम भी धीरे हो गई है लेकिन पहले की तरह रक्त की मांग बरकरार है.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement