महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में कमी के साथ ही बीएमसी ने ब्रेक द चेन ऑर्डर जारी किया है. मुंबई में जरूरी सेवाओं वाली दुकानें हर दिन सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक खुलेंगी. वहीं अन्य दुकानों के लिए बीएमसी ने नए नियम जारी किए हैं.
कैटरिंग से लेकर अन्य दुकानों के जो सड़क के दाहिने तरफ हैं वो सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलेंगी. जबकि सड़क के बाएं तरफ की दुकानें मंगलवार और गुरुवार को खुलेंगी. गैर जरूरी सेवाओं वाली दुकानें रविवार और शनिवार को बंद रहेंगी. ई-कॉमर्स की सेवा सभी के लिए जारी रहेंगी.
महाराष्ट्र में कोरोना के 15,077 नए मामले
महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों की बात करें तो सूबे में बीते 24 घंटे में कोरोना के 15,077 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, 33,000 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं. जबकि बीते 24 घंटे में 184 मरीजों की मौत हुई है. महाराष्ट्र में कोरोना से अबतक 3,95,370 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.
सूबे में कोरोना रिकवरी रेट 93.88 प्रतिशत हो गया है. यहां कोरोना मृत्यु दर 1.66 प्रतिशत है. 3,50,55,054 सैंपल्स में से 57,46,892 पॉजिटिव पाए गए हैं. मौजूदा समय में 18,70,304 लोग होम क्वारनटीन में हैं. 10,743 लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारनटीन में हैं. सूबे में सक्रिय मामलों की संख्या 2,53,367 है.
देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,52,734 नए केस सामने आए हैं, जबकि 3,128 कोविड मरीजों की मौत हुई है.कोरोना से ठीक/स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 91.60 प्रतिशत है. देश में फिलहाल 20 लाख से अधिक कोरोना के एक्टिव केस हैं.