scorecardresearch
 

CM एकनाथ शिंदे ने BMC के आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम का किया दौरा, अधिकारी को दिए सतर्क रहने के निर्देश

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को डिजास्टर मैनेजमेंट सेल और बीएमसी के डिजास्टर मैनेजमेंट सेल कंट्रोल रूम का दौरा किया. जहां उन्होंने भारी बारिश के कारण राज्य और मुंबई शहर के साथ-साथ उपनगरों में पैदा हुई स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों, सभी एजेंसियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है.

Advertisement
X
CM एकनाथ शिंदे ने BMC के आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम का किया दौरा.
CM एकनाथ शिंदे ने BMC के आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम का किया दौरा.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने सोमवार को मंत्रालय में डिजास्टर मैनेजमेंट सेल और बीएमसी के डिजास्टर मैनेजमेंट सेल कंट्रोल रूम का दौरा किया. सीएम ने भारी बारिश के कारण राज्य और मुंबई शहर के साथ-साथ उपनगरों में पैदा हुई स्थिति की समीक्षा की. इस दौरे के दौरान कैबिनेट मंत्री दीपक केसरकर, अनिल पाटिल और संबंधित अधिकारी मौजूद थे.

मुख्यमंत्री ने बैठक में सभी एजेंसियों और अधिकारियों को सतर्क रहने, नागरिकों की मदद के लिए तैयार रहने को निर्देश दिया. मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा, राज्य और मुंबई में भारी बारिश हो रही है. बड़े पैमाने पर भारी बारिश के कारण राज्य के कुछ इलाकों में समस्याएं पैदा हो गई हैं. सभी जिला स्तरीय टीमें समाधान खोजने के लिए मिलकर काम कर रही हैं.

बंद रहेंगे स्कूल: सीएम शिंदे

उन्होंने आगे कहा कि मुंबई में बारिश के कारण लोकल ट्रेन की सेवाएं प्रभावित हुई हैं. लोकल ट्रेनों में फंसे यात्रियों को अच्छी और एसटी सेवाएं मुहैया कराने का भी निर्देश दिए गए हैं. मुंबई नगर निगम ने मुंबई के जलभराव वाले इलाकों से पानी निकालने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं. बारिश के कारण सुरक्षा उपायों के तौर पर स्कूलों की छुट्टियों कर दी गई हैं.

Advertisement

'सवाधान रहें नागरिक'

वहीं, मुंबई उपनगरीय जिले के गार्जियन मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने भी नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है और कहा कि सभी एजेंसियां नागरिकों की सहूलियत के लिए तत्परता से काम कर रही हैं.

उन्होंने नागरिकों से सहयोग करने का अनुरोध किया और आश्वासन दिया कि मुंबई में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए युद्ध स्तर पर सभी प्रयास किए जा रहे हैं.

---- समाप्त ----
इनपुट- देव कोटक
Live TV

Advertisement
Advertisement