महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव नजदीक है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने कमर कसने की तैयारी कर ली है. इसको लेकर अब महाराष्ट्र में बीजेपी 'महाजनादेश यात्रा' निकालने की तैयारी में है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले अब बीजेपी चुनाव प्रचार में जुट गई है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस राज्य में महाजनादेश यात्रा निकालेंगे. सीएम फडणवीस ये यात्रा अगस्त के पहले हफ्ते में निकालेंगे.
Maharashtra CM&BJP leader Devendra Fadnavis to take out 'Maha Janadesh Yatra' throughout the state from first week of August. Maharashtra BJP has requested national leaders of the party, including Amit Shah & PM Modi, to participate in flag off&conclusion of the yatra. (file pic) pic.twitter.com/Itrg65XQTE
— ANI (@ANI) July 23, 2019
महाराष्ट्र बीजेपी ने यात्रा की शुरुआत और समापन में शामिल लेने के लिए कई राष्ट्रीय नेताओं को न्यौता दिया है. इन नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से यात्रा में आने का अनुरोध किया है.