एनसीपी नेता नवाब मलिक की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही. उनके बेटे फराज मलिक के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मामला दर्ज कराया गया है. कुर्ला पुलिस थाने में फराज के खिलाफ यह मामला दर्ज हुआ है.
पुलिस का कहना है कि नवाब मलिक के बेटे फराज मलिक ने फ्रांस की एक महिला की वीजा अवधि बढ़ाने में मदद की थी. इसके लिए 2020 में दस्तावेजों में हेरफेर की गई और विशेष शाखा अधिकारी की शिकायत पर कुर्ला पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया.
पुलिस ने फराज मलिक के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 सहित कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. जानकारी के मुताबिक, फराज मलिक और हैमलीन (फ्रांस की महिला) ने टूरिस्ट वीजा को Entry- X1 वीजा में बदलने के लिए शादी के फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे. इसी आधार पर दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी और जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया गया है.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक दो मार्च 2022 से 23 जून 2022 के बीच कुर्ला में फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए थे. इन दस्तावेजों में हेरफेर 2020 में हुई थी. विशेष शाखा अधिकारी की शिकायत पर कुर्ला पुलिस में मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने बताया कि फराज व हैमलीन के अलावा कुछ अन्य लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
दरअसल, हैमलीन साल 2020 में भारत आई थी, उनकी वीजा अवधि बढ़ाने के लिए आवेदन दायर किया था. इसके साथ ही फर्जी दस्तावेज भी दायर किए थे.
बता दें कि नवाब मलिक पिछले साल उस समय लगातार सुर्खियों में आए थे, जब मुंबई एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े पर उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए थे. तब मलिक ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की क्रूज से गिरफ्तारी पर भी सवाल उठाए थे. आए दिन वह वानखेड़े पर नए-नए आरोप लगाते नजर आ रहे थे.