scorecardresearch
 

शोविक चक्रवर्ती की बेल के खिलाफ NCB पहुंचा हाई कोर्ट, दी ये दलील

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और अन्य 9 की जमानत के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स मामले में इन लोगों को गिरफ्तार किया गया था जिन्हें बाद में बेल मिल गई. इस बेल को रद्द कराने के लिए एनसीबी अब हाई कोर्ट पहुंचा है.

Advertisement
X
शोविक चक्रवर्ती की जमानत रद्द करने की मांग (फाइल फोटो)
शोविक चक्रवर्ती की जमानत रद्द करने की मांग (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शोविक चक्रवर्ती की जमानत रद्द करने की मांग
  • NCB ने बॉम्बे हाई कोर्ट में दायर की याचिका

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक चक्रवर्ती और अन्य 9 की जमानत के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट का रुख किया है. अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स मामले में इन लोगों को गिरफ्तार किया गया था जिन्हें बाद में बेल मिल गई. इस बेल को रद्द करने के एनसीबी अब हाई कोर्ट पहुंचा है. 

हाई कोर्ट में दायर अपनी अर्जी में एनसीबी ने दलील दी है कि मुंबई सेशन कोर्ट ने शोविक चक्रवर्ती को बेल देते हुए उच्च न्यायालय के निष्कर्षों और अवलोकन की अनदेखी की. हाई कोर्ट से शोविक चक्रवर्ती की जमानत याचिका खारिज हो चुकी थी.

ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती को 9 सितंबर, 2020 को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. जमानत अर्जी खारिज होने के बाद तुरंत 11 सितंबर, 2020 को उन्होंने जमानत अर्जी दायर की थी. शोविक और उनकी बहन रिया चक्रवर्ती दोनों लोगों ने 7 अक्टूबर 2020 को बॉम्बे हाईकोर्ट में बेल अर्जी दायर की थी. हाई कोर्ट ने शोविक चक्रवर्ती को जमानत देने से मना कर दिया जबकि रिया चक्रवर्ती को जमानत मिल गई. रिया चक्रवर्ती को दी गई जमानत को एनसीबी ने सुप्रीम कोर्ट में भी चुनौती दी है.

Advertisement

बहरहाल, एक अन्य मामले में सुप्रीम कोर्ट ने माना था कि NCB अधिकारियों के समक्ष दिए गए बयान कानून की अदालत में स्वीकार्य नहीं थे. इसलिए शोविक ने फिर से जमानत याचिका के साथ सेशन कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. कोर्ट ने आखिरकार 12 दिसंबर, 2020 को शोविक चक्रवर्ती को जमानत दे दी थी.


 

Advertisement
Advertisement