महाराष्ट्र के ठाणे में पेट्रोल पंप का डीलर बनाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. यहां ठग ने 48 साल के व्यापारी से डीलरशिप दिलाने के नाम पर 21 लाख रुपये की ठगी कर ली. पीड़ित ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक दंपति के खिलाफ केस दर्ज किया है.
एजेंसी के अनुसार, पीड़ित व्यापारी उत्तर प्रदेश में एलपीजी एजेंसी चलाता है. उसने पुलिस से की गई शिकायत में कहा है कि जून 2019 से नवंबर 2021 के बीच ठाणे के वागले एस्टेट में रहने वाले एक दंपति ने उनसे संपर्क किया. इसके बाद उन्होंने नवी मुंबई में पेट्रोल पंप की डीलरशिप दिलाने का वादा किया था. इसके बदले उन्होंने 50 लाख रुपये की मांग की.
जब व्यापारी ने 50 लाख रुपये की भारी रकम देने से इनकार कर दिया तो दंपति ने उन्हें पहले 20 लाख रुपये देने को कहा. बाकी 30 लाख रुपये डीलरशिप फाइनल हो जाने के बाद देने का वादा हुआ. व्यापारी ने कुल 21.2 लाख रुपये दंपति को दे दिए.
यह भी पढ़ें: नागपुर में शेल कंपनी सिंडिकेट का भंडाफोड़, 50 फर्म के जरिए 155 करोड़ की धोखाधड़ी, 4 आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित व्यापारी का कहना है कि पैसे देने के बाद दंपति से कई बार संपर्क किया, लेकिन वे बार-बार दिलासा ही देते रहे. इससे उसे कुछ संदेह हुआ. काफी वक्त गुजर जाने के बाद भी जब डीलरशिप नहीं मिली तो व्यापारी ने दंपति से पैसे मांगे तो वे टालमटोल करने लगे.
इसके बाद परेशान होकर पीड़ित ने 1 जून को नजदीकी पुलिस स्टेशन जाकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. दंपति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.