scorecardresearch
 

नामी बिल्डर के 7 साल के बेटे का अपहरण, 2 करोड़ की मांगी फिरौती... साइकिल चलाते समय उठा ले गए किडनैपर!

छत्रपति संभाजीनगर में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक बिल्डर के 7 साल के बेटे का अपहरण कर लिया गया. वारदात के कुछ ही देर बाद बिल्डर के पास 2 करोड़ रुपये की फिरौती के लिए कॉल आया. पुलिस इस हाई-प्रोफाइल केस की जांच में जुट गई है और बच्चे को सुरक्षित रूप से ढूंढने के लिए विशेष टीम गठित की गई है.

Advertisement
X
सीसीटीवी में कैद हुई घटना.
सीसीटीवी में कैद हुई घटना.

महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में एक हाई-प्रोफाइल किडनैपिंग का मामला सामने आया है. यहां शहर के जाने माने बिल्डर के 7 वर्षीय बेटे का अपहरण कर लिया गया. यह वारदात उस वक्त हुई, जब बच्चा घर के पास साइकिल चला रहा था. उसी दौरान अचानक एक कार वहां आकर रुकी, जिसमें सवार 3-4 अज्ञात लोग बच्चे को गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए.

जानकारी के अनुसार, यह घटना छत्रपति संभाजीनगर के N4 इलाके की है. यहां रहने वाले शहर के मशहूर बिल्डर सुनील तुपे का 7 साल का बेटा रात करीब 9 बजे घर के पास साइकिल चला रहा था. उसी दौरान एक स्विफ्ट कार आई और उसमें से तीन से चार लोग निकले और बच्चे को कार में बैठाकर फरार हो गए.

यहां देखें Video

इसके कुछ देर बाद बिल्डर सुनील तुपे के पास एक कॉल आया और दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई. यह सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए. इसके बाद जब घर के पास लगे सीसीटीवी चेक किए गए तो उसमें दिखा कि कार बच्चे के पास पहुंची थी. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन कई लोग स्मार्ट सिटी द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरे पर सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि सीसीटीवी में उस कार का नंबर नहीं दिखाई दे रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: घर बुलाकर किडनैप किया, फिरौती मांगी और फिर...मथुरा में दोस्तों ने ही कर दी 10वीं के छात्र की हत्या

बिल्डर सुनील तुपे ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने जब जांच की तो पता चला कि फिरौती के लिए कॉल जिले के सिल्लोड तहसील से आया था. अब पुलिस फोन ट्रेस करने में जुटी है. फोन फिलहाल बंद आ रहा है. इस हाई प्रोफाइल किडनैपिंग मामले को लेकर छत्रपति संभाजी नगर के पुलिस आयुक्त प्रवीण पवार ने विशेष अधिकारियों की टीम बनाई है, ताकि बच्चे को सही सलामत बरामद किया जा सके. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट: इसरारुद्दीन चिश्ती
Live TV

Advertisement
Advertisement