ग्राहकों को दिए गए ऋण की राशि वसूल करने में नाकामी के कारण दबाव में आए 56 वर्षीय एक बैंक प्रबंधक ने मीरा रोड स्टेशन के समीप तेज गति से जा रही एक ट्रेन के आगे कूद कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.
रेलवे पुलिस ने बताया कि यूको बैंक की भयंदर शाखा में प्रबंधक के पद पर कार्यरत वी डी नरसाले ने कथित तौर पर आत्महत्या की.
पुलिस को उसके पास से चर्चगेट के लिए एक उपनगरीय ट्रेन का टिकट बरामद हुआ है लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.
सूत्रों ने बताया कि नरसाले ऋण की वसूली को लेकर गहरे मानसिक तनाव में था और कुछ ही दिन पहले अपने एक दोस्त से उसने इस बारे में चर्चा भी की थी.
अधिकारी की पत्नी के बयान के अनुसार, नरताले बैंक जाने के लिए सुबह सात बजे घर से निकला लेकिन वापस नहीं लौटा.
पुलिस ने दुर्घटना में मौत का मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.