scorecardresearch
 

कर्ज वसूली से परेशान ब्रांच मैनेजर ने की आत्महत्या

ग्राहकों को दिए गए ऋण की राशि वसूल करने में नाकामी के कारण दबाव में आए 56 वर्षीय एक बैंक प्रबंधक ने मीरा रोड स्टेशन के समीप तेज गति से जा रही एक ट्रेन के आगे कूद कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.

Advertisement
X

ग्राहकों को दिए गए ऋण की राशि वसूल करने में नाकामी के कारण दबाव में आए 56 वर्षीय एक बैंक प्रबंधक ने मीरा रोड स्टेशन के समीप तेज गति से जा रही एक ट्रेन के आगे कूद कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.

रेलवे पुलिस ने बताया कि यूको बैंक की भयंदर शाखा में प्रबंधक के पद पर कार्यरत वी डी नरसाले ने कथित तौर पर आत्महत्या की.

पुलिस को उसके पास से चर्चगेट के लिए एक उपनगरीय ट्रेन का टिकट बरामद हुआ है लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला.

सूत्रों ने बताया कि नरसाले ऋण की वसूली को लेकर गहरे मानसिक तनाव में था और कुछ ही दिन पहले अपने एक दोस्त से उसने इस बारे में चर्चा भी की थी.

अधिकारी की पत्नी के बयान के अनुसार, नरताले बैंक जाने के लिए सुबह सात बजे घर से निकला लेकिन वापस नहीं लौटा.

पुलिस ने दुर्घटना में मौत का मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement