scorecardresearch
 

कचरे में मिली पिस्टल, 12 साल के बच्चे ने खिलौना समझकर धांय से चला दी गोली, बाल-बाल बचे लोग

मुंबई के दहिसर में एक 12 साल के बच्चे को कचरे के ढेर में असली पिस्तौल और कारतूस मिले. उसने पिस्तौल को खिलौना समझकर ट्रिगर दबाया, जिससे गोली चल गई. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. पुलिस ने हथियार जब्त कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और ये पता लगा रही है कि आखिर कचरे में पिस्टल में कहां से आया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

मुंबई के दहिसर इलाके में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई. 12 साल के एक बच्चे ने कचरे के ढेर में मिली पिस्तौल को खिलौना समझकर गोली चला दी. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मुंबई पुलिस ने पिस्टल को अपने कब्जे में लेकर मांमले की जांच शुरू कर दी है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक घटना दहिसर पूर्व स्थित साईकृपा चाल के पास मैदान के करीब हुई, जहां बच्चा खेलने गया था. वहां उसे कचरे के ढेर में एक असली पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस मिले. पिस्तौल को खिलौना समझकर बच्चे ने ट्रिगर दबा दिया, जिससे एक गोली चल गई. गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग डर गए और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई.

पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत पिस्तौल और गोलियों को जब्त कर लिया. गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी और बड़ा हादसा टल गया. दहिसर पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह पिस्तौल किसकी है, और वह कचरे में कैसे पहुंची. मामले की जांच में यह भी देखा जा रहा है कि कहीं यह किसी आपराधिक गतिविधि से जुड़ी तो नहीं है. पुलिस स्थानीय सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और क्षेत्र के लोगों से पूछताछ कर रही है.

Advertisement

इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है. सवाल यह उठ रहा है कि इतनी आसानी से असली हथियार आम जगहों पर कैसे मिल सकते हैं, और यदि बच्चे या किसी अन्य ने इसका गलत इस्तेमाल किया होता तो बड़ा हादसा हो सकता था.

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement