मुंबई के डोम्बिवली में एक केमिकल फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में 5 लोग मारे गए हैं. इस घटना में 150 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. हालांकि, पुलिस ने अभी तक 25 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है.
घटना उस वक्त हुई जब फैक्ट्री में लगे बॉयलर में विस्फोट हो गया. इसके बाद वहां भीषण आग लग गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की आठ गाड़ियां पहुंची हैं. फैक्ट्री की इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है. धमाका इतना तेज था कि आसपास की इमारतों के शीशे चकनाचूर हो गए. फैक्ट्री से निकलता धुएं का गुबार भी काफी दूर से दिखाई दिया.
फैक्ट्री में कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. फायर ब्रिगेड और राहतकर्मी मौके पर मौजूद हैं. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.
Visuals from site of fire break out after a blast in a boiler of a chemical factory in Mumbai, Maharashtra. pic.twitter.com/WHQIfy7tku
— ANI (@ANI_news) May 26, 2016
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडनवीस ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा, 'पुलिस के सीनियर अफसरों और स्थानीय अधिकारियों से बात की है. राहत कार्यों में तेजी लाने को कहा है.'
एडिशनल सीपी शरद शेलार ने 5 लोगों के मारे जाने और 6 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 25 लोगों के घायल होने की सूचना है.