scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: नशीले पदार्थों की बिक्री रोकने गई पुलिस टीम पर हमला, महिलाओं ने फेंका मिर्च का पानी

छत्रपति संभाजीनगर के संजयनगर इलाके में नशीले पदार्थों की बिक्री रोकने गई पुलिस टीम पर महिलाओं ने मिर्च का पानी फेंका. हंगामे के बावजूद पुलिस ने 210 नशीली गोलियां, गांजा और अन्य सामग्री जब्त कर ली. इस दौरान मुख्य आरोपी फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
X
(सांकेतिक फोटो)
(सांकेतिक फोटो)

छत्रपति संभाजीनगर के संजयनगर इलाके में नशीले पदार्थों की बिक्री रोकने गई पुलिस टीम पर महिलाओं ने हमला कर दिया. आरोपियों को बचाने के लिए महिलाओं ने छत से मिर्च का पानी फेंका और जमकर हंगामा किया.

शहर पुलिस की NDPS (नारकोटिक्स) टीम को सूचना मिली थी कि संजयनगर गली नंबर 8 में ड्रग्स बेचे जा रहे हैं. इस पर पुलिस की विशेष टीम और जिंसी थाना पुलिस ने मौके पर छापा मारा.

नशीले पदार्थों की बिक्री रोकने गई पुलिस टीम पर हमला

जैसे ही पुलिस वहां पहुंची, कुछ महिलाओं ने हंगामा करना शुरू कर दिया और पुलिस की कार्रवाई रोकने की कोशिश की. महिलाओं ने छत से मिर्च पानी फेंका, जिससे पुलिसकर्मी असहज हो गए, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने 210 नशीली गोलियां और गांजा जब्त कर लिया.

पुलिस ने मौके से  210 नशीली गोलियां और गांजा जब्त किया

हंगामे का फायदा उठाकर मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने जिंसी थाना में मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले पर अधिक जानकारी देने से बच रही है, लेकिन आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

(रिपोर्ट- इसरुद्दीन चिश्ती)

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement