एंटीलिया केस से जुड़े मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में मुंबई पुलिस की जांच-पड़ताल जारी है. मुंबई पुलिस के ATS की जांच गुजरात तक पहुंच चुकी है. एटीएस ने सोमवार को एक शख्स को हिरासत में लिया जिसने मनसुख हिरेन मामले में 14 सिम मुहैया कराये थे. इस शख्स से पूछताछ की जा रही है.
असल में, मनसुख हिरेन हत्या केस में मुंबई एटीएस की एक टीम अहमदाबाद पहुंची थी. हत्या में इस्तेमाल सिम कार्ड अहमदाबाद से खरीदे और एक्टिव किए जाने की जानकारी मिली थी.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ मनसुख हिरेन की हत्या से पहले पांच सिम कार्ड अलग-अलग नाम से ख़रीदे गए थे. ये सिम अहमदाबाद से ख़रीदे गये थे. सचिन वाजे को जब गिरफ़्तार किया गया था तब इन्हीं पांच में से एक सिम कार्ड वो इस्तेमाल कर रहे थे. इसी की जांच को लेकर मुंबई एटीएस की टीम अहमदाबाद पहुंची है.
मुंबई पुलिस ने मनसुख हिरेन हत्या केस में जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था, उस में से नरेश धोरे ने पुलिस में बयान दिया था कि मनसुख की हत्या से पहले 5 सिम कार्ड अलग अलग नाम से अहमदाबाद से खरीदे गये थे. मुंबई एटीएस ये जांच कर रही है कि ये 5 सिम कार्ड किस के नाम पर लिए गये हैं. इन सिम कार्ड को क्या किसी के आईडी कार्ड पर खरीदा गया है या फिर दुकानदार को धमका कर लिए गये हैं. इसकी जांच की जा रही है.