ऐसा लगता है कि आम आदमी पार्टी में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. ताजा हलचल महाराष्ट्र में पैदा हुई है, जहां प्रदेश इकाई की संयोजक अंजलि दमानिया और प्रदेश सचिव प्रीति शर्मा मेनन ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.
अंजलि दमानिया और प्रीति शर्मा ने निजी कारणों का हवाला देते हुए पार्टी के पदों से इस्तीफा दे दिया है. अंजलि ने महाराष्ट्र प्रदेश कार्यसमिति को लिखे इस्तीफे में कहा, 'मैं प्रदेश के संयोजक पद, प्रदेश कार्यसमिति की सदस्यता और महाराष्ट्र में पार्टी की प्रवक्ता की जिम्मेदारी छोड़ रही हूं.' हालांकि आगे उन्होंने यह भी लिखा है कि उनका दिल और आत्मा हमेशा AAP के साथ हैं और आगे भी रहेंगे.
प्रीति शर्मा ने अपने इस्तीफे में कहा है कि वे AAP की समर्थक रहेंगी. उन्होंने लिखा, 'मुझे निजी जीवन में ध्यान देने की जरूरत है, इसलिए मैं तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त होना चाहूंगी.'
इन दोनों ही नेताओं के पद छोड़ने का महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिहाज से कोई असर नहीं पड़ने वाला है, क्योंकि पार्टी इस चुनाव में अपने उम्मीदवार नहीं उतार रही है.