scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: शिवसेना और बीजेपी विधायक की नोंकझोंक, गाली-गलौज तक पहुंची बात

महाराष्ट्र के अकोला में जिला नियोजन समिति की बैठक के दौरान दलित योजना की निधि को लेकर भाजपा और ठाकरे गुट की शिवसेना के नेताओं में विवाद हो गया. बहस के बाद दोनों पक्षों के कार्यकर्ता जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर भिड़ गए. पुलिस को बीच-बचाव करना पड़ा. विधायक नितिन देशमुख और मंत्री आकाश फुंडकर के बीच भी आरोप-प्रत्यारोप हुए.

Advertisement
X
अकोला में दलित निधि को लेकर भिड़े भाजपा और शिवसेना कार्यकर्ता
अकोला में दलित निधि को लेकर भिड़े भाजपा और शिवसेना कार्यकर्ता

महाराष्ट्र के अकोला में जिला नियोजन समिति की बैठक के दौरान बड़ा विवाद सामने आया. जिला परिषद के समाज कल्याण विभाग की 36 करोड़ रुपये की दलित निधि को लेकर भाजपा और ठाकरे गुट की शिवसेना आमने-सामने आ गई.

विवाद उस समय शुरू हुआ जब बैठक में शिवसेना विधायक नितिन देशमुख ने आरोप लगाया कि भाजपा ग्रामीण इलाकों की निधि को शहर के विकास कार्यों में खर्च कर रही है. उन्होंने भाजपा विधायक और पालक मंत्री आकाश फुंडकर पर मनमानी करने का आरोप लगाया. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच जमकर बहस हुई. सूत्रों के अनुसार बहस के दौरान अश्लील भाषा का भी प्रयोग हुआ.

भाजपा और ठाकरे गुट की शिवसेना आमने-सामने

इस विवाद की खबर जैसे ही बाहर फैली, दोनों ही दलों के कार्यकर्ता जिला कलेक्टर कार्यालय के सामने जमा हो गए. वहां भाजपा और शिवसेना कार्यकर्ताओं के बीच जमकर नारेबाजी और धक्का-मुक्की हुई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को शांत कराया. यह हंगामा करीब आधे घंटे तक चलता रहा.

दलित निधि को लेकर बीजेपी और ठाकरे गुट में हुआ विवाद

Advertisement

बाद में शिवसेना विधायक नितिन देशमुख मौके पर पहुंचे तो उनके समर्थकों ने उन्हें कंधे पर उठाकर नारेबाजी की. भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध किया और उनके खिलाफ भी नारे लगाए. वहीं भाजपा विधायक रणधीर सावरकर और पालक मंत्री आकाश फुंडकर ने किसी भी गाली-गलौज या हंगामे से इनकार किया. उन्होंने कहा कि बैठक शांतिपूर्ण ढंग से हुई और विपक्ष की गलतफहमी को दूर कर दिया गया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement