एअर इंडिया की पुणे से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट AI-2470 को शुक्रवार को कैंसिल कर दिया गया. एयरलाइन की ओर से जारी बयान में बताया गया कि यह फैसला पक्षी टकराने की घटना के बाद एहतियातन लिया गया है. पक्षी के टकराने की पुष्टि उस समय हुई जब फ्लाइट पुणे में सुरक्षित लैंडिंग कर चुकी थी.
एअर इंडिया ने बताया कि संबंधित विमान को जांच और मरम्मत के लिए ग्राउंड कर दिया गया है और फिलहाल वह सेवा में नहीं रहेगा. इस वजह से उड़ान को रद्द करना पड़ा.
एयरलाइन ने यात्रियों से असुविधा के लिए खेद जताया है और कहा कि सभी यात्रियों को उनकी जरूरतों के मुताबिक आवास, रिफंड या मुफ्त में दोबारा बुकिंग का विकल्प दिया जा रहा है. इसके अलावा यात्रियों को दिल्ली पहुंचाने के लिए वैकल्पिक फ्लाइट्स की व्यवस्था भी की जा रही है. एअर इंडिया ने दोहराया कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया.
इससे पहले एअर इंडिया एयरलाइंस ने आज एकसाथ 8 इंटरनेशनल और डोमेस्टिक फ्लाइट को कैंसिल किया था. जिसमें चेन्नई से दुबई, दिल्ली से मेलबर्न, हैदराबाद से मुंबई और अहमदाबाद से दिल्ली की उड़ानें शामिल थीं. एअर इंडिया ने जानकारी देते हुए कहा कि ये फ्लाइट्स रखरखाव और परिचालन कारणों से रद्द की गई थीं.
वहीं, एअर इंडिया ने एक दिन पहले यानी गुरुवार को एक बयान में कहा था कि वह 21 जून से 15 जुलाई के बीच हर सप्ताह 38 इंटरनेशनल फ्लाइट्स में कटौती करेगी और तीन फॉरेन रूट्स पर सर्विस निलंबित करेगी.