scorecardresearch
 

आदित्य ठाकरे का एकनाथ शिंदे पर वार- बागी आंख नहीं मिला पाए, कब तक होटलों में जाएंगे

आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले शिवसेना के बागी गुट पर हमला बोला है. आदित्य ठाकरे ने कहा है कि जो आज आए थे वे हमसे आंख नहीं मिला पाए. वे कब तक होटलों में जाएंगे.

Advertisement
X
आदित्य ठाकरे (फाइल फोटो)
आदित्य ठाकरे (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वे जनता का सामना कैसे करेंगे- आदित्य
  • सीएम शिंदे ने उद्धव पर साधा था निशाना

महाराष्ट्र विधानसभा के नए स्पीकर के चुनाव में विपक्षी महा विकास अघाड़ी को मुंह की खानी पड़ी. दो दिन के लिए आहूत विधानसभा के विशेष सत्र के पहले दिन स्पीकर के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर ने विपक्ष के उम्मीदवार को 47 वोट से हरा दिया. स्पीकर चुनाव के बाद शिवसेना के बागी गुट और उद्धव ठाकरे कैंप के बीच जुबानी जंग भी हुई.

स्पीकर के लिए हुए चुनाव के बाद एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर नाम लिए बगैर हमला बोला तो आदित्य ठाकरे ने शिवसेना के बागियों पर पलटवार किया. आदित्य ठाकरे ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले बागी गुट पर हमला बोलते हुए कहा है कि जो आज आए थे, वे हमसे आंख नहीं मिला पाए. उन्होंने कहा कि आप (बागी विधायक) कब तक एक होटल से दूसरे होटल जाते रहोगे.

आदित्य ठाकरे ने ये भी कहा कि इन विधायकों को एक दिन अपने क्षेत्र की जनता के बीच जाना होगा. वे जनता का सामना कैसे करेंगे? इससे पहले, विधानसभा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजीत पवार ने भी शिवसेना बागी गुट के नेता एकनाथ शिंदे पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर आपने हमसे ये बात कही होती कि उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बने ढाई साल हो गए हैं तो हम आपको सीएम बनवा देते.

Advertisement

अजीत पवार ने कहा कि इससे किसी को कोई परेशानी नहीं होती. अजीत पवार ने आदित्य ठाकरे से ये पूछ भी लिया कि आपका क्या कहना है. अजीत पवार के इस बयान पर विपक्षी महा विकास अघाड़ी के नेता ठहाके लगाते नजर आए. हालांकि, बीजेपी और शिवसेना बागी गुट में खामोशी छाई रही. इससे पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी नाम लिए बिना उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा.

एकनाथ शिंदे ने कहा कि किसी ने ये दावा किया कि 10-15 विधायक संपर्क में हैं. उन्होंने खुली चुनौती दे दी कि यदि आपके संपर्क में 10-15 विधायक हैं तो आप उनके नाम बताएं. एकनाथ शिंदे ने ये भी कहा कि ये शिवसेना और बीजेपी की गठबंधन सरकार है. हमने बाला साहेब ठाकरे के सपने को साकार किया है. बता दें कि स्पीकर चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को जीत के लिए जरूरी 144 से 20 अधिक 164 वोट मिले जबकि विपक्षी उम्मीदवार को महज 107.

 

Advertisement
Advertisement