scorecardresearch
 

मुंबई: ठाणे में दो लोकल ट्रेन से गिरकर 4 यात्रियों की मौत, 9 घायल, स्वचालित दरवाजे लगाने का निर्णय

मुंबई के ठाणे में दो ओवरक्राउडेड लोकल ट्रेनों से गिरकर 4 यात्रियों की मौत और 9 घायल हो गए. हादसा मुंब्रा स्टेशन के पास हुआ जब दो ट्रेनें आमने-सामने से गुजरीं और फुटबोर्ड पर लटके यात्री टकरा गए. मृतकों में एक GRP कांस्टेबल भी शामिल है. घटना के बाद रेलवे ने सभी लोकल ट्रेनों में ऑटोमैटिक दरवाजे लगाने का फैसला किया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)
प्रतीकात्मक फोटो. (Meta AI)

महाराष्ट्र के ठाणे में सोमवार सुबह ऑफिस टाइम में दो लोकल ट्रेनों से गिरकर चार यात्रियों की मौत हो गई और नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा मुंब्रा रेलवे स्टेशन के पास उस वक्त हुआ, जब दो लोकल ट्रेनें एक तीखे मोड़ पर आमने-सामने से गुजर रही थीं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

रेलवे और पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, यह हादसा उस समय हुआ जब कासारा और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) की ओर जा रही लोकल ट्रेनों के फुटबोर्ड पर लटके यात्री एक-दूसरे से टकरा गए. भीड़ की वजह से यात्रियों के बैग आपस में टकराए, जिससे कई लोग संतुलन खोकर नीचे गिर गए.

यह भी पढ़ें: ठाणे पुलिस का एक्शन, टैक्सी से 6.89 लाख रुपये का गांजा जब्त, 4 गिरफ्तार

कासारा की ओर जा रही ट्रेन के गार्ड ने हादसे की सूचना तुरंत रेलवे को दी. घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चार को मृत घोषित कर दिया गया. मृतकों की पहचान केतन सरोज, राहुल गुप्ता, मयूर शाह और ठाणे GRP के कांस्टेबल विक्की मुख्याड़ के रूप में हुई है. हादसे के बाद रेलवे मंत्रालय ने मुंबई लोकल ट्रेनों में स्वचालित दरवाजे लगाने का निर्णय लिया है.

Advertisement

रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक (सूचना और प्रचार) दिलीप कुमार ने बताया कि भविष्य में बनने वाली सभी लोकल ट्रेनों में यह सुविधा अनिवार्य की जाएगी और वर्तमान में चल रही ट्रेनों को भी दोबारा डिजाइन कर दरवाजे लगाए जाएंगे. रेलवे के CPRO स्वप्निल नील ने कहा कि सुरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं.

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं

डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि हादसे की जांच हाई-पावर रेलवे समिति करेगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी. अजित पवार ने भीड़भाड़ और सुरक्षा को लेकर गंभीरता से सोचने की बात कही. राहुल गांधी ने हादसे को लेकर मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा, रेलवे आज असुरक्षा और अव्यवस्था का प्रतीक बन चुका है.

वहीं, शरद पवार ने कहा, अब यात्रियों को दोष देना बंद करें और सुरक्षा के ठोस उपाय करें. प्रियंका चतुर्वेदी (शिवसेना UBT) ने इसे "हत्या" करार देते हुए रेल मंत्री को घेरा. वरषा गायकवाड़ (मुंबई कांग्रेस) ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग की. राज ठाकरे (MNS) ने कहा कि  मुंबई का रेलवे सिस्टम प्रवासियों की भीड़ से चरमरा गया है.

जितेन्द्र आव्हाड (NCP SP) ने ट्रेन में दरवाजे लगाने की योजना को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि इससे यात्री "घुट" जाएंगे. बता दें कि मुंबई में रोजाना 75 लाख से ज्यादा लोग लोकल ट्रेनों से सफर करते हैं और यह हादसा एक बार फिर इस व्यवस्था की खस्ताहाल स्थिति को उजागर करता है. इस दुर्घटना ने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement