महाराष्ट्र के वर्धा जिले में एक कार के टैंकर से टकराने से एक दंपति और उनके दो बच्चों की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना सोमवार रात जिले के तारोदा में हुई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि जंगली सूअर के सामने आ जाने के कारण कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन टैंकर से जा टकराया. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में कार सवार चार लोगों - एक व्यक्ति, उसकी पत्नी और दो बच्चों - की मौत हो गई.
बता दें कि बिहार के गया में भी सोमवार रात ऐसा ही हादसा हुआ जिसमें एक परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यहां के वजीरगंज थाना क्षेत्र के दखिनगांव के समीप बाईपास में एक तालाब में स्कॉर्पियो कार जा गिरी. घटना सोमवार की देर रात की है. सभी मृतक एक ही परिवार के थे. मृतक परिवार की पहचान गया के खिजरसराय थाना क्षेत्र के शहवाजपुर गांव के रहने वाले 43 साल के शशिकांत शर्मा,40 साल की रिंकी देवी,17 साल के सुमित आनंद और 5 साल का बच्चा बाल कृष्ण के रूप में हुई है.
मृतक के परिजन अविनाश कुमार शर्मा ने बताया कि ये लोग राजगीर में एक दोस्त की मां के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. वहां से वापस लौट रहे थे,तभी किसी वाहन के द्वारा टेकओवर किए जाने से कार अनियंत्रित हो गई और वह बाईपास के किनारे तालाब में जा गिरी. कार के ड्राइवर ने तत्परता दिखाते हुए तालाब में डूबे वाहन से निकलकर मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया .लेकिन रात होने की वजह से काफी देर बाद वहां से गुजर रहे ट्रक चालकों ने उसे देखा.
इसके बाद स्थानीय लोगो को इसकी जानकारी हुई. तब तक स्कॉर्पियो वाहन में बैठे एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई.