scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: मिड डे मील खाने से 247 बच्चे बीमार, 17 की हालत नाजुक

जिला परिषद स्कूल पालघर में गुरुवार को मिड डे मील में छात्रों को खिचड़ी दी गई थी. इसको खाने के बाद छात्रों ने उल्टियां शुरू कर दी.

Advertisement
X
मिड डि मील खाने से 247 बच्चे बीमार
मिड डि मील खाने से 247 बच्चे बीमार

महाराष्ट्र के पालघर जिले के एक स्कूल में मिड डे मील खाने से 247 छात्रों की हालत बिगड़ गई. इनमें 17 छात्रों की हालत गंभीर बनी हुई है. छात्रों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

खिचड़ी खाने के बाद शुरू हुई उल्टियां
अस्पताल में अफरातफरी मच गई है. बच्चों के अभिभावक और शिक्षक अस्पताल में जुट गए. जिला परिषद स्कूल पालघर में गुरुवार को मिड डे मील में छात्रों को खिचड़ी दी गई थी. इसको खाने के बाद छात्रों ने उल्टियां शुरू कर दी. सभी बच्चे पहली से सातवीं क्लास में पढ़ते हैं.

Advertisement
Advertisement