उज्जैन में महाकाल का मंत्र गूंजने लगा है. 76 दिन बाद उज्जैन का महाकाल मंदिर श्रद्धालुओं के लिए आज से खुल गया तो मंदिर परिसर में पुरानी रौनक काफी हद तक लौट आई. मंदिर खुलने के समय सुबह छह बजे निर्धारित किया गया लेकिन घंटेभर पहले ही भक्तों की कतार लग गई. भक्तों में एमपी के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव भी परिवार संग शामिल थे. गाइडलाइंस के मुताबिक हर रोज साढ़े तीन हजार श्रद्धालु वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखा कर प्रवेश कर सकेंगे. दर्शन हर रोज 7 स्लॉट में होगा और प्रत्येक स्लॉट में 500 श्रद्धालु से ज्यादा नहीं होंगे. देखें बाबा के दर्शन पर के लिए क्या हैं गाइडलाइंस.