उत्तर प्रदेश के बाद मध्य प्रदेश में भी सरकार अब भू-माफियाओं के खिलाफ जबरजस्त कार्यवाही कर रही है, प्रदेश के कई हिस्सों में भू-माफियाओं हों या एंटी सोशल एलिमेंट, उनकी दुकानों और मकानों को तोड़ा जा रहा है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आजतक के संवाददाता रवीश पाल सिंह से बातचीत में कहा कि भू-माफिया के खिलाफ 2 साल से जारी अभियान में अब तक 1500 भू-माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 8800 करोड़ की सरकारी जमीन मुक्त कराई जा चुकी है. गुंडे-बदमाशों को नहीं छोड़ा जाएगा. सरकार ने कई बड़े फैसले लिए हैं. इसके लिए प्रदेश में फिर से भू-माफिया के खिलाफ अभियान शुरू हो गया है. इसकी शुरुआत इंदौर से हुई है. देखें ये रिपोर्ट.