मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान के कई हिस्सों में जबरदस्त बारिश हो रही है. आसमान से बरसती इस मूसलाधार मुसीबत ने लोगों को परेशान कर दिया है. बेहिसाब पानी ने बाढ़ जैसी स्थिति ला दी और कई जगह लोगों की जिंदगी पर संकट आ गया. मध्य प्रदेश के शाजापुर में बेहिसाब बरसात ने नदी नालों को आपे से बाहर कर दिया है. सड़कों पर समंदर बह रहा है, मैदान तालाब हो गए हैं. दुकान और मकान सब में पानी भरा हुआ है. बेहिसाब बाढ़ के चलते जिला मुख्यालय से 150 गावों का संपर्क पूरी तरह से कट गया है. देखें ये रिपोर्ट.
Heavy rains are occurring in many parts of Madhya Pradesh, Gujarat and Rajasthan. This torrential rain raining from the sky has troubled the people. Unaccounted water brought a flood-like situation and in many places people's lives were in danger.