मध्य प्रदेश के दतिया में एक नजारा आम सा हो चला है, जहां राजू त्यागी को बाजार में पॉलीथीन में सामान ले जाते कोई दिखा नहीं कि वे हाथ में कपडे का बना बैग लेकर सामने आ जाते हैं. बता दें कि राजू त्यागी पेशे से एक किसान हैं. अपने शहर दतिया को पॉलिथीन से मुक्ति दिलाने के लिए वे अपनी जेब से पैसा खर्च करते हैं. साथ ही लोगों से ये अपील करते है कि आगे से पॉलीथीन का इस्तेमाल न करें. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.