सोशळ मीडिया पर एक बिल्ली का वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें आप देख सकते हैं कि कैसे कुछ लोगों ने बिल्ली की जान बचाई. जी दरअसल ये नजारा किसी फुटबॉल मैच का था, जहां एक बिल्ली स्टेडियम में लटकी हुई नजर आ रही है. आप देख सकते हैं इस वीडियो में बिल्ली को देखने के बाद स्टेडियम में मौजूद दर्शक बिल्ली को बचाने की कोशिश करते हैं. यहां फुटबॉल मैच चल रहा था लेकिन जैसे ही लोगों ने देखा कि स्टेडियम के ऊपर के बैनर पर एक बिल्ली लटकी हुई है, सब के सब मैच को भूल गए और बिल्ली को बचाने के लिए इकट्ठा हो गए और जैसे ही स्टेडियम के स्टैंड में लटकी बिल्ली का हाथ फिसला लोगों ने एक अमेरिकी झंडे को फैलाकर बिल्ली को कैच कर लिया जिससे उसकी जान बच गई. ये नजारा बड़ा शानदार था और इसको देखकर लोगों में ख़ुशी की लहर नजर आ रही है.