मध्य प्रदेश की तीन विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था. इनमें से तीन सीटों पर बीजेपी बड़े बहुमत की ओर है और एक में पीछे चल रही है. इसपर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उपचुनाव की मतगणना जारी है, जो परिणाम आ रहे हैं वे भाजपा के लिए सुखद हैं. इसी कड़ी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आजतक से बात की. उन्होंने इस जीत का श्रय पीएम नरेंद्र मोदी की योजनाओं को दिया. देखें आजतक संवाददाता रवीश पाल सिंह की ये रिपोर्ट.