Madhya Pradesh के Datiya में Sidhu River पर बना bridge बह गया. दतिया जिले के सेवड़ा में सिंध नदी पर बना सनकुआ का पुल नदी के तेज बहाव में बह गया. इस पुल के ढह जाने की वजह से दतिया का भिंड और ग्वालियर से संपर्क पूरी तरह कट गया है. बाढ़ से छुटकारा पाने के लिए सेना बुला ली गई है. शिवपुरी, श्योपुर, दतिया, ग्वालियर, भिंड तथा रीवा जैसे शहरों में तकरीबन 1000 गांव प्रभावित हुए हैं. कैसे कुछ ही सेकेंड में पुल कैसे बहता चला गया, देखिए