मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक अनुसूचित जाति की महिला कर्मचारी ने अपने आशिक मिजाज अफसर की शिकायत पुलिस से की. दरअसल महिला इतनी परेशान हो चुकी थी कि उसे अपने अफसर के खिलाफ लिखित रूप में शिकायत करनी पड़ी. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है.
मामला जिला पंचायत कार्यालय का है. यहां काम करने वाली अनुसूचित जाति वर्ग की एक महिला का आरोप है कि उसके वरिष्ठ अधिकारी लगातार उससे अश्लील बातें करते हैं और मोबाइल पर संदेश भी भेजते हैं. इतना ही नहीं उसके साथ छेड़छाड़ की भी कोशिश की है. जिससे वह तंग आ गई है.
हालांकि जब भी महिला उनकी इन हरकतों का विरोध करती है तभी उसे नौकरी से निकाल देने की धमकी देते हैं. महिला ने पुलिस को अधिकारी की बातचीत की सीडी के साथ हालात से परेशान होकर आत्महत्या करने तक की चेतावनी दी है.
महिला का आरोप है कि सहायक परियोजना अधिकारी जेएस भदौरिया उस पर शारीरिक संबंध बनाने का दवाब डालते हैं साथ ही शहर से बाहर घूमने चलने के लिए भी परेशान करते हैं.
वहीं भदौरिया ने आरोपों को नकारते हुए कहा है कि यह सब झूठ है परेशान करने और यौन शोषण जैसी कोई बात ही नहीं है. वह वाट्सएप पर खुद बात करती थी. वह मेरे अधीन काम नही करती है.
पुलिस की महिला सेल प्रभारी प्रीति तिवारी ने बताया कि इस मामले में शिकायत मिली है. मामले की जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी.
- इनपुट IANS