scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश में सरकार बनते ही मंदसौर गोलीकांड पर कांग्रेस का यू टर्न

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस यह कहती थी कि मंदसौर में निर्दोष किसानों को पुलिस की बर्बरता का शिकार होना पड़ा लेकिन अब कमलनाथ सरकार ने विधानसभा के दूसरे सत्र में मंदसौर गोलीकांड से संबंधित एक सवाल के जवाब में यह लिखा है कि पुलिस और प्रशासन की कार्यवाही सही थी। भाजपा ने इसे कथनी और करनी में अंतर मानते हुए और यू टर्न लेने पर कांग्रेस पर हमला बोला है तो वहीं कांग्रेस के नेता अब डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं।

Advertisement
X
बाला बच्चन फाइल फोटो
बाला बच्चन फाइल फोटो

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस यह कहते थकती नहीं थी कि मंदसौर में निर्दोष किसानों को पुलिस की बर्बरता का शिकार होना पड़ा लेकिन अब कमलनाथ सरकार ने विधानसभा के दूसरे सत्र में मंदसौर गोलीकांड से संबंधित एक सवाल के जवाब में यह लिखा है कि पुलिस और प्रशासन की कार्यवाही सही थी. भाजपा ने इसे कथनी और करनी में अंतर मानते हुए और यू टर्न लेने पर कांग्रेस पर हमला बोला है तो वहीं कांग्रेस के नेता अब डैमेज कंट्रोल में जुट गए हैं.

दरअसल, जून 2017 में मन्दसौर गोलीकांड के बाद कांग्रेस ने शिवराज सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला था. आंदोलन में किसानों के मारे जाने के बाद उसपर राजनीति करने खुद राहुल गांधी मंदसौर तक चले गए थे.

विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर बयानों के तीर चलाये लेकिन सरकार बनने के 2 महीने के भीतर ही विधायक हर्ष विजय गहलोत के प्रश्न के उत्तर में गृह मंत्री बाला बच्चन ने स्वीकार किया है कि 6 जून 2017 को महू-नीमच हाईवे रोड पर कार्यपालिका, मजिस्ट्रेट की अनुपस्थिति में मानक प्रक्रिया का पालन करते हुए पुलिस ने गोली चलाई.

Advertisement

वहीं थाना पीपलिया मंडी में हिंसक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए और सरकारी-निजी संपत्ति को बचाने के लिए एसडीएम श्रवण भण्डारी की अनुमति से गोली चलाई गई. गृहमंत्री का लिखित बयान आते ही बीजेपी को मौका मिल गया कांग्रेस पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ा. नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा कि, यही कांग्रेस का असली चेहरा है, जिसकी कथनी और करनी में अंतर है. भार्गव ने आगे कहा कि, विधानसभा में जवाब देकर कमलनाथ सरकार के गृहमंत्री ने साबित कर दिया है कि बीजेपी सही कह रही थी.

दिग्विजय ने जताई आपत्ति

गृहमंत्री के लिखित जवाब से खुद कांग्रेस के ही आला नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह इससे इत्तेफाक नही रखते. उन्होंने अपनी ही सरकार के गृहमंत्री पर सवाल खड़े कर दिए और कहा कि इस बारे में उन्होंने खुद मुख्यमंत्री कमलनाथ और गृहमंत्री बाला बच्चन से बात की है. दिग्विजय ने कहा कि वो अभी भी मानते हैं कि मंदसौर गोलीकांड बीजेपी सरकार की देन थी लेकिन गृहमंत्री के जवाब से वो खुद हैरान हैं और उन्होंने इस मामले में गृहमंत्री से खुद बात की है।

गृहमंत्री की सफाई

बीजेपी और अपनी ही पार्टी के नेता दिग्विजय सिंह के बयानों के बाद चौतरफा घिरे गृहमंत्री बाला बच्चन का शाम होते होते बयान सामने आ गया और उन्होंने सारा ठीकरा पुरानी सरकार पर फोड़ते हुए कहा कि पूर्व की सरकार के दस्तावेज को जवाब में आधार बनाया गया है लेकिन जांच आयोग की रिपोर्ट आने पर इस मामले के दोषियों को सज़ा  जरूर दी जाएगी। गृहमंत्री ने कहा कि मन्दसौर गोलीकांड में किसी को क्लीनचिट नही दी गयी है। गृहमंत्री ने आगे कहा कि विधानसभा में अफसरों ने लिखित जवाब लिखा और  जिसने भी प्रश्न का ये उत्तर लिखा है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

मंदसौर गोलीकांड के नाम पर कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार को किसान विरोधी ठहराने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी ऐसे में किसान हितैषी छवि बनाने में लगी कांग्रेस के लिये लोकसभा चुनाव की राह में मंदसौर गोलीकांड का यह जवाब भारी पड़ सकता है।

Advertisement
Advertisement