scorecardresearch
 

व्यापम घोटाले ने विकिपीडिया पर तोड़े कई रिकॉर्ड

बहुचर्चित व्यापम घोटाले के रहस्य को लेकर लोगों में जबरदस्त जिज्ञासा है. जी हां आपको जानकर हैरानी होगी कि विकिपीडिया पर दुनिया के 5000 इंटरनेशनल इश्यूज में व्यापम 19वें नंबर पर है. वहीं बाहुबली का विकी पेज व्यूअर्स के मामले में 9वें पोजीशन पर है.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

बहुचर्चित व्यापम घोटाले के रहस्य को लेकर लोगों में जबरदस्त जिज्ञासा है. जी हां आपको जानकर हैरानी होगी कि विकिपीडिया पर दुनिया के 5000 इंटरनेशनल इश्यूज में व्यापम 19वें नंबर पर है. वहीं बाहुबली का विकी पेज व्यूअर्स के मामले में 9वें पोजीशन पर है.

कितनों ने पढ़ा व्यापम?
विकिपीडिया की एक रिपोर्ट बताती है कि सिर्फ 5 से लेकर 11 जुलाई तक व्यापम घोटाले को विकिपीडिया पर 6,22,562 लोगों ने पढ़ा. वहीं एक और विकिपीडिया रिपोर्ट का कहना है कि व्यापम-घोटाला बीते हफ्ते के टॉप 25 आर्टिकल में 15वें नंबर पर था. इस रेस में टेनिस दिग्गज रोजर फेडरर का पेज भी व्यापम से पिछड़ गया.

बाहुबली का जलवा
बाहुबली सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर ही नहीं विकिपीडिया पर भी हिट है. विकिपीडिया के मुताबिक 5 से लेकर 11 जुलाई तक करीब 8,10,328 लोगों ने बाहुबली के विकी पेज को पढ़ा.

Advertisement
Advertisement