माफिया के खिलाफ नोएडा पुलिस के तेवर तल्ख हैं. माफिया की कमर तोड़ने में जुटी नोएडा पुलिस सुंदर भाटी गैंग के गुर्गों की करीब 25 करोड़ रुपये की संपत्ति अब तक कुर्क कर चुकी है. सुंदर भाटी गैंग के गैंगस्टर निजामुद्दीन उर्फ मुनीम ठेकेदार की संपत्ति भी कुर्क की गई है. सुंदर भाटी गैंग पर दो दशक में करीब 25 लोगों की हत्या का आरोप है.
इस संबंध में नोएडा पुलिस के कमिश्नर आलोक सिंह ने आजतक से बात करते हुए कहा कि गैंगस्टर और माफिया के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर पुलिस का अभियान जारी है. नोएडा में बदमाशों की अर्थिक रीढ़ तोड़ने का काम किया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार की दोपहर गौतमबुद्धनगर पुलिस ने कुख्यात सुंदर भाटी के साथी और गैंगस्टर निजामुद्दीन उर्फ मुनीम ठेकेदार की संपत्ति की कुर्की की गई है. नोएडा पुलिस ने गैंगस्टर मुनीम ठेकेदार की 52 लाख की संपत्ति जब्त की है.
गैंगस्टर मुनीम, सुंदर भाटी गैंग का एक्टिव मेंबर है. मुनीम ठेकेदार ने अपनी रसूख के चलते ही नोएडा में स्क्रैप के कारोबार पर कब्जा कर रखा था. करीब दो महीने पहले भी मुनीम ठेकेदार की करोड़ों रुपये की संपत्ति नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने जब्त की थी. ग्रेटर नोएडा के डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मुनीम ठेकेदार, सुंदर भाटी गैंग का फाइनेंसर है. वह सुंदर भाटी और उसके लोगों के लिए पैसों और संसाधनों का इंतजाम किया करता था. कारोबारियों और उद्योगपतियों को डरा धमका कर अवैध वसूली करने का काम भी मुनीम की जिम्मेदारी थी.
डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि सुंदर भाटी के नाम पर मुनीम पिछले 20 साल से कंपनियों से निकलने वाले स्क्रैप पर अपना आधिपत्य जमा चुका है. निजाम की अब तक करीब 10 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी सीज की जा चुकी है.