मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में एक कोयले से भरी मालगाड़ी हादसे का शिकार हो गई. मालगाड़ी की 12 बोगियां पटरियों से नीचे उतर गईं, वहीं कई बोगियां पुल से नीचे जा गिरीं. बिलासपुर अनूपपुर रेलवे लाइन पर यह हादसा हुआ है. राहत की बात इतनी सी है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त पुल के नीचे कोई नहीं था.
बड़ा हादसा, होते होते टल गया. कोयले से लदी यह मालगाड़ी निगौरा रेलवे स्टेशन के पास आलना नदी के पुल पर हादसे का शिकार हुई. छत्तीसगढ़ से कोयला लेकर मालगाड़ी जबलपुर के पास स्थित पॉवर प्लांट जा रही थी. हादसे के बाद तत्काल मौके पर बचाव टीम पहुंची लेकिन किसी के घटनास्थल पर मौजूद न होने से किसी भी तरह की बुरी खबर सामने नहीं आई है.
हादसे का रेल यातायात पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ा है. हादसे के समय मालगाड़ी अलग ट्रैक पर जा रही थी, इसलिए वहां भी कोई शख्स मौजूद नहीं था. ऐसे में किसी भी तरह का बड़ा हादसा होने से बच गया. शुक्रवार शाम करीब 4 बजकर 30 मिनट पर यह हादसा हुआ है.
बैटरी से चलने वाली ट्रेन का ट्रायल सफल, प्रणाली पर हो रहा विवाद
रेलवे ट्रैक को किया जा रहा साफ
हादसे के बाद राहत दल मौके से मलबा साफ करने में जुटा है. रेलवे ट्रैक को खाली करने की कोशिशें की जा रही हैं जो बोगियां पटरी से नीचे गिरी हैं, उन्हें अलग करने की कोशिशें की जा रही हैं. कोयलो को भी ट्रैक से हटाया जा रहा है. हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
घटना की सूचना पाकर स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे हैं, जो बचावकर्मियों की मदद भी कर रहे हैं. हादसे के बाद कई बोगियां अब भी पुल से सीधे नीचे लटकीं हैं, जहां लोगों को जाने नहीं दिया जा रहा है. घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है.
यह भी पढ़ें-