scorecardresearch
 

मध्य प्रदेशः तेंदुए से भिड़ गई मां, अपनी जान जोखिम में डाल बच्चे को बचाया

बच्चे को गाल, पीठ और एक आंख में गंभीर चोट आई है. घायल बच्चे को उपचार के लिए कुसमी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
अपने बच्चे को तेंदुए के पंजे से खींच लाई किरण
अपने बच्चे को तेंदुए के पंजे से खींच लाई किरण
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मध्य प्रदेश के सीधी जिले की घटना
  • घायल बच्चे का चल रहा है उपचार

ममता का दूसरा नाम है मां. मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक मां अपने बच्चे की जान बचाने के लिए तेंदुए से भिड़ गई. मां की ममता ने तेंदुए से अपने बच्चे को बचा भी लिया. घटना मध्य प्रदेश के सीधी जिले के कुसमी ब्लॉक की है. बच्चे को गाल, पीठ और एक आंख में गंभीर चोट आई है. घायल बच्चे को उपचार के लिए कुसमी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, कुसमी ब्लॉक के संजय टाइगर बफर जोन टमसार रेंज में एक गांव है बाड़ी झरिया. तीन तरफ से पहाड़ से घिरे बाड़ी झरिया गांव निवासी शंकर बैगा की पत्नी किरण बैगा देर शाम करीब सात बजे ठंड से बचाव के लिए अपने बच्चों के साथ अलाव के पास बैठी थी. एक बच्चा किरण की गोद में था जबकि दो बच्चे पास ही बैठे थे. इसी बीच अचानक तेंदुए ने हमला बोल दिया.

तेंदुआ एक बच्चे को मुंह में दबाकर उठा ले गया. गहरे अंधेरे में किरण भी तेंदुए के पीछे भागी. करीब एक किलोमीटर दूर तक तेंदुए के पीछे जाकर किरण अपने बच्चे को बचाकर लाने में सफल रही. किरण ने घटना के संबंध में बताया कि करीब एक किलोमीटर दूर जाकर तेंदुआ उसके बच्चे को अपने पंजों से दबाकर बैठ गया.

Advertisement

किरण के मुताबिक उसने साहस करके अपने बच्चे को किसी तरह तेंदुए के कब्जे से मुक्त करा लिया और शोर करने लगी. तेंदुए ने उसपर भी वार किए लेकिन तब तक गांव के लोग भी मौके पर पहुंच गए. भीड़ जुटने पर तेंदुआ जंगल की ओर से भाग गया. वन परिक्षेत्र अधिकारी टाइगर रिजर्व टमसार सीधी असीम भूरिया ने घटना को लेकर बताया कि जानकारी मिलने के बाद विभाग की टीम गांव में पहुंची और घायल बच्चे को उपचार के लिए तत्काल कुसमी अस्पताल पहुंचाया.

वन अधिकारी ने बताया कि तेंदुए के हमले में बालक को पीठ, गाल और आंख में चोट आई है. उसका उपचार कुसमी अस्पताल में चल रहा है. उन्होंने कहा कि घायल बच्चे के उपचार का पूरा खर्च वन विभाग उठाएगा. पीड़ित परिवार को सहयोग राशि भी प्रदान की गई है.

 

Advertisement
Advertisement