scorecardresearch
 

6 साल से शिवराज ने नहीं भरा था बिजली बिल, नोटिस मिलते ही किया जमा

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 6 साल से विदिशा में अपने किराए के घर का बिजली बिल नहीं भरा था. बिजली विभाग ने 1.26 लाख रुपये का नोटिस भेजा.

Advertisement
X
शिवराज सिंह चौहान (IANS)
शिवराज सिंह चौहान (IANS)

  • बिजली बिल की पूरी रकम 1,22,833 रुपये थी
  • नोटिस के बाद सोमवार को भुगतान कर दिया गया

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 6 साल से विदिशा में अपने किराए के घर का बिजली बिल नहीं भरा था. बिजली विभाग ने 1.26 लाख रुपये का नोटिस भेजा. इसके बाद बिजली का बिल भर दिया गया है. मकान की मालकिन लीला बाई हैं. मकान में 2013 से शिवराज सिंह किराए पर रहे हैं.

लोगों को ज्यादा बिजली बिल आने पर बिल न भरने की सलाह देने वाले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 2013 से बिजली बिल नहीं भरा था. बिजली बिल की पूरी रकम 1,22,833 रुपये है. बिल का भुगतान करने के लिए बीते हफ्ते नोटिस जारी किया गया था जिसके बाद सोमवार को बिल भर दिया गया.

वहीं कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा. राज्य मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान किसानों से बिजली बिल नहीं भरने के लिए कह रहे हैं लेकिन उन्होंने खुद इतने साल तक बिजली का बिल नहीं भरा. अब बिल का भुगतान कर दिया गया है लेकिन उनका नामांकन खारिज कर दिया जाना चाहिए था.

Advertisement

जीतू पटवारी ने आगे कहा, "शिवराज सिंह चौहान ने सीएम ऑफिस की गरिमा गिराई है. वह बस किसी भी कीमत पर सत्ता में बने रहना चाहते हैं." इसके अलावा जीतू पटवारी ने शिवराज सिंह चौहान के घर के बाहर धरना देने की बात भी कही.

Advertisement
Advertisement