scorecardresearch
 

सबलगढ़ विधानसभा सीट पर क्या रावत फैक्टर दिलाएगा जीत!

कहा जा रहा है कि राज्य में कांग्रेस भी मजबूत दिख रही है. लिहाजा टिकट को लेकर नेताओं के बीच संघर्ष देखा जा सकता है. फिलहाल यह सीट बीजेपी के कब्जे में है. यहां भाजपा के मौजूदा विधायक मेहरबान सिंह हैं, जो रावत समुदाय से आते हैं.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव.
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव.

मुरैना जिले के सबलगढ़ विधानसभा सीट पर इस बार कांग्रेस और बीजेपी में कड़ी टक्कर देखने मिलेगी. क्योंकि इस सीट पर पिछले तीन चुनावों के मुकाबले कांग्रेस की स्थिति अच्छी दिख रही है. इसके अलावा सबलगढ़ का यह इतिहास रहा है कि कोई भी पार्टी लगातार दूसरी बार चुनाव नहीं जीती है.

साथ ही कहा जा रहा है कि राज्य में कांग्रेस भी मजबूत दिख रही है. लिहाजा टिकट को लेकर नेताओं के बीच संघर्ष देखा जा सकता है. फिलहाल यह सीट बीजेपी के कब्जे में है. यहां भाजपा के मौजूदा विधायक मेहरबान सिंह हैं, जो रावत समुदाय से आते हैं.

सबलगढ़ विधानसभा सीट के बारे में यह कहानी भी प्रचलित है कि जिस भी उम्मीदवार के पीछे रावत जुड़ जाता है वो चुनाव जीतता है. इसके पीछे वजह इस इलाके में रावत समुदाय का दबदबा है. यही नहीं, इस सीट को रावत समुदाय का गढ़ भी कहा जाता है.

Advertisement

राजनीतिक जानकारों का कहना है कि भाजपा के पास रावत समुदाय के मेहरबान सिंह है, लेकिन विधायक सुरेश चौधरी के निधन के बाद कांग्रेस एक दमदार चेहरे की तलाश में है.

यदि इस सीट के जातीय समीकरण की बात की जाए तो यहां रावत, ब्राह्मण व अनुसूचित जाति के मतदाता चुनावों में निर्णायक भूमिका अदा करते हैं. इसलिए रावत समुदाय से दोनों पार्टियां टिकट देना चाहती है.  

Advertisement
Advertisement