scorecardresearch
 

MP: चोरी के बाद जश्न का वीडियो करता था टिकटॉक पर अपलोड, चढ़ा पुलिस के हत्थे

चोर ट्रेनों में पहले यात्रियों के सामान पर हाथ साफ करता था और फिर किसी भी स्टेशन पर उतर जाता. जीआरपी के मुताबिक इस चोर की एक खास आदत थी कि हर चोरी के बाद जश्न का वीडियो टिकटॉक पर अपलोड करता था.

Advertisement
X
चोरी के जश्न का वीडियो अपलोड करने वाला गिरफ्तार
चोरी के जश्न का वीडियो अपलोड करने वाला गिरफ्तार

रतलाम में पुलिस ने एक ऐसा चोर पकड़ा है जो पहले चोरी करता था उसके बाद टिकटॉक पर जश्न मनाता था. ये चोर ट्रेनों में यात्रियों के सामान पर हाथ साफ करता था और फिर टिकटॉक ऐप के जरिए जश्न का वीडियो भी अपलोड करता था. पुलिस ने इस चोर से करीब तीन लाख रुपए का सामान भी बरामद किया गया.  

मुंबई-दिल्ली रेल मार्ग पर रतलाम महत्वपूर्ण और व्यस्त जंक्शन है. यहां से हर दिन कई ट्रेनें गुजरती हैं. यहां पिछले कई दिनों से यात्रियों के सामान चोरी होने की  शिकायतें मिल रही थीं. रतलाम जीआरपी ने चोरी की इन वारदातों का खुलासा करने की बहुत कोशिश की लेकिन चोर इतना शातिर था कि हर बार पुलिस की पड़ताल से बच जाता था. तंग आकर जीआरपी ने मुखबिरों का जाल बिछाया. जिसके बाद ऐसे ही एक मुखबिर की सूचना पर चोर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक आरोपी का नाम मुकेश बताया जा रहा है. मुकेश बिहार के मधुबनी का रहने वाला है. मुकेश को रतलाम जीआरपी ने गाजियाबाद स्टेशन से गिरफ्तार किया है. आरोप है कि वह ट्रेनों में पहले यात्रियों के सामान पर हाथ साफ करता था और फिर किसी भी स्टेशन पर उतर जाता था. जीआरपी के मुताबिक इसकी एक खास आदत थी कि हर चोरी के बाद वह चोरी के जश्न का वीडियो टिकटॉक पर अपलोड करता था.

रतलाम जीआरपी से जुड़े अधिकारी केसी टंडन ने बताया कि मुकेश के पकड़े जाने के बाद ट्रेनों में चोरी की कई वारदात का खुलासा हुआ है. ये चोर खास तौर पर महिलाओं के पर्सों पर हाथ साफ करता था. आरोपी के पास से 8 मोबाइल, सोने की चेन, मंगलसूत्र और अन्य सामान बरामद किया गया है.  

ये चोर टिकटॉक ऐप पर पिछले महीने काफी सुर्खियों में रह चुका है. केंद्र सरकार की ओर से टिकटॉक को संचालित करने वाली कंपनी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था. सरकार ने टिकटॉक के जरिए 'राष्ट्रविरोधी गतिविधियों' और 'अश्लीलता' को बढ़ावा मिलने की आशंका जताते हुए इस पर कड़ा रुख अपनाया था. लेकिन चोरी के बाद टिकटॉक पर वीडियो के जरिए चोरी के जश्न मनाने का ये अपने तरह का पहला मामला है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement