पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के मौके पर कांग्रेस को राम की याद आई है. कांग्रेस ने स्थानीय अखबारों में विज्ञापन दिया है, जिसमें बताया गया है कि 'राजीव ने साकार की थी राम राज्य की कल्पना'. विज्ञापन में कहा गया कि 1985 में राजीव गांधी की कोशिशों से दूरदर्शन पर रामायण का प्रसार शुरू हुआ.
इसी विज्ञापन में लिखा गया है कि 1986 में राजीव गांधी ने राम जन्मभूमि के ताले खुलवाए थे और भक्तों को रामलला के दर्शन का अवसर दिया था. 1989 में राम मंदिर के शिलान्यास की अनुमति भी राजीव गंधी ने दी थी. चेन्नई में अपनी आखिरी प्रेस कांफ्रेंस में राजीव गांधी ने कहा था राम मन्दिर अयोध्या में बनेगा.
कांग्रेस का विज्ञापन
आपको बता दें कि हाल ही में कांग्रेस ने राम मंदिर के भूमिपूजन पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में जश्न मनाया था और आतिशबाजी की थी. वहीं एक दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने घर पर हनुमान चालीसा का पाठ भी करवाया था.