मध्य प्रदेश में रविवार को आफत की बारिश हुई. राजधानी भोपाल में भी शनिवार रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला रविवार शाम तक जारी रहा जिसके चलते भोपाल की कई निचली बस्तियों में पानी भर गया.
मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल में शनिवार सुबह से दोपहर तक करीब 44 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. लगातार तेज बारिश के चलते एक बार फिर से भोपाल के भदभदा और कलियासोत डैम के गेट खोलने पड़े. भोपाल में इस साल कितनी बारिश हुई है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस सीजन में भदभदा और कलियासोत के गेट दस से ज्यादा बार खोले जा चुके हैं.
वही, कलियासोत डैम के गेट खोलने के बाद दामखेड़ा गांव की कुछ झुग्गियों में कलियासोत नदी का पानी घुस गया जिसके बाद वहां से लोगों को नगर निगम की टीम ने निकाला. पानी उतरने तक इन लोगों को इलाके के ही सामुदायिक केंद्र में ठहराया गया है. भारी बारिश से भोपाल के सेकेंड नंबर स्टॉप, पंचशील नगर, शांति नगर और नया सवेरा नगर में पानी घुस गया और सभी नाले उफान पर आ गए.
भोपाल में बारिश
भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 24 घंटों में प्रदेश के विदिशा, रायसेन, सीहोर, भोपाल, होशंगाबाद, राजगढ़, हरदा, बैतूल, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, देवास, शाजापुर, अशोकनगर, श्योपुरकला, रीवा, सतना, अनूपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, सिवनी, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और गुना जिलों में भारी और कहीं-कहीं अति भारी बारिश हो सकती है.