अगर आपका ट्रेन का टिकट कंफर्म है और किसी कारणवश आपने वह टिकट रद्द करा दिया तो आपको टिकट का कुछ भाग काटकर रिफंड मिलता है. लेकिन क्या आपको मालूम है कि कैंसल टिकट से रेलवे को कितनी कमाई होती है?
IRTC के नियम अनुसार अगर आपका टिकट कंफर्म है और ट्रेन रवाना होने से 48 घंटे पहले अगर आप टिकट कैंसल करा दें तो आपको 240 रुपये AC1, 200 रुपये AC2 ,180 रुपये AC3 और 120 रुपये SLEEPER CLASS के लिए देने पड़ते हैं. प्रत्येक व्यक्ति से यह शुल्क लिया जाता है.
आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय रेलवे ने वित्त वर्ष 2018-19 में टिकट कैंसल किए जाने से 1,536.85 करोड़ रुपये की कमाई की है. मध्य प्रदेश के नीमच निवासी आरटीआई कार्यकर्ता को रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (सीआरआईएस) से अलग-अलग अर्जियों पर यह जानकारी मिली है.
पूछे गए सवालों के जवाब के मुताबिक रेलवे ने आरक्षित टिकटों के निरस्तीकरण से 1,518.62 करोड़ रुपये कमाए हैं और अनारक्षित टिकटिंग प्रणाली (यूटीएस) के टिकटों को रद्द कराए जाने से रेलवे ने 18.23 करोड़ रुपये का राजस्व जोड़ा है.
नीमच निवासी आरटीआई कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने रेलवे से यह जानकारी भी मांगी है कि क्या रेलवे, टिकट कैंसलेशन चार्जेज को कम करने पर विचार कर रहा है? हालांकि इस सवाल का जवाब रेलवे से नहीं आया है.
आरटीआई कार्यकर्ता ने कहा, 'इस सवाल के जवाब का मुझे इंतजार है, रेल टिकट रद्द करने के बदले यात्रियों से वसूले जाने वाले शुल्क को जनहित में जल्द घटाया जाना चाहिए.'