मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. इस बीच सतना जिले की रैगांव विधानसभा से कोविड संक्रमित भाजपा विधायक जुगल किशोर बागरी का निधन हो गया है. जुगल किशोर बागरी कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव हुए थे. उन्हें भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
हालांकि, जुगल किशोर बागरी कोरोना संक्रमण से तो ठीक हो गए थे लेकिन वह पोस्ट कोविड कॉम्प्लिकेशन से जूझ रहे थे. इस बीच हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में 15 दिनों की भीतर तीसरे विधायक की कोरोना से मौत हुई है.
आपको बता दें कि 26 अप्रैल को कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया का कोरोना से निधन हुआ था. इसके बाद 2 मई को कांग्रेस विधायक बृजेन्द्र सिंह राठौर का भी कोविड के चलते निधन हुआ. अब 10 मई को भाजपा विधायक जुगल किशोर बागरी का निधन हो गया है.
जुगल किशोर बागरी के निधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दुख जताया है. मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधायक साथी जुगल किशोर बागरी जी के निधन की दुःखद सूचना मिली. मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को इस गहन दुःख को सहने की शक्ति दें, यही प्रार्थना है.
.@BJP4MP के वरिष्ठ नेता और रैगाँव से विधायक साथी श्री जुगल किशोर बागरी जी के निधन की दुःखद सूचना मिली है। मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों को इस गहन दुःख को सहने की शक्ति दें, यही प्रार्थना है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) May 10, 2021
जेपी नड्डा ने लिखा कि जुगल किशोर बागरी जी का निधन संगठन के लिए एक अपूर्णीय क्षति है. दुख की इस घड़ी में शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.